Dev Anand Casted Actress Without Seeing Her Picture: वेटरन एक्टर देव आनंद अपने दौर के सुपरस्टार थे और उन्होंने दशकों तक बॉलीवुड पर राज किया. एक दौर था जब लड़कियां उनके पीछे पागल होती थीं, उन पर जान छिड़कती थीं. लेकिन, एक अच्छा अभिनेता होने के साथ-साथ देव आनंद में एक और खासियत थी. वह अपनी बातों के पक्के थे, उन्होंने एक बार जो वादा कर दिया उसे पूरा करके ही मानते थे. ऐसे ही उन्होंने एक एक्ट्रेस से कहा था कि वह उनकी फिल्म की हीरोइन होगीं और बाद में इस लड़की को उन्होंने बिना फोटो देखे, बिना ऑडिशन लिए ही अपनी फिल्म की हीरोइन बना दिया.
Source link