राज कपूर की हर फिल्म अपने आपमें बेमिसाल है. एक फिल्मकार के तौर पर उनका कोई जवाब नहीं है. वे ऐसे फिल्मकार है जिसने समय बदलने के बाद भी दौर की नब्ज़ अपने हाथों से नहीं छूटने दी. उनकी ‘बॉबी’ और ‘राम तेरी गंगा मैली’ ने सिनेमा हॉल भर दिए थे. उस दौर के सिनेप्रेमी इन दोनों फिल्मों को भूल नहीं सकते. खास बात ये है कि फिल्म राम तेरी गंगा मैली का आइडिया उन्हें एक गीत सुन कर आया था. उनके बेटे रणधीर कपूर के मुताबिक उन्होंने पहले फिल्म के गीत रिकॉर्ड किए और फिर खुद ही कहानी भी रच दी.
Source link