Farah Khan Stuck In Crowd At Lalbaughcha Raja: मुंबई का राजा ‘लालबाग के राजा’ को कहा जाता है. गणेश उत्सव पर आम जन हों या खास, बप्पा के दरबार में हाजिरी लगाने हर कोई पहुंचता है. बॉलीवुड सेलेब्स में भी लालबाग के राजा पर गहरी आस्था है. तभी तो हर छोटा-बड़ा स्टार लालबाग के राजा को दर्शन करने पहुंचता है. हाल ही में बॉलीवुड कोरियोग्राफर फराह खान भी लालबाग के राजा के दर्शन के लिए पहुंचीं, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Source link