Amitabh Bachchan and Yaarana Movie Song: मुंबई. ‘सारा जमाना…हसीनों का दीवाना…’ ये गाना तो आपने बहुत बार सुना होगा. इस गाने को लेकर आपके जेहन में एक इमेज भी होगी, जिसमें जगमगाती ड्रेस पहने अमिताभ बच्चन होंगे. फिल्म ‘याराना’ का यह गाना अपने दौर में बेहद हिट रहा था. फिल्म के इस गाने में अमिताभ के आउटफिट का यह इनोवेटिव आइडिया दर्शकों को खूब पसंद आया था. लेकिन क्या आपको पता है ऐसा करने के लिए खुद अमिताभ ने कहा था लेकिन बाद में वे पछताए भी थे. आइए, बताते हैं…
Source link