Anil Kapoor and Boney Kapoor (*3*) : एक्टर लगातार फिल्मों में अच्छा काम कर रहे हैं, उनकी अगली बड़ी फिल्म ‘एनिमल’ है जिसे इसी साल दिसंबर में रिलीज करने की तैयारी है. एक्टर को बॉलीवुड में लॉन्च करने और उनका करियर संवारने का श्रेय एक दिग्गज फिल्ममेकर को जाता है, लेकिन उनसे उनकी हमेशा नोक-झोंक रहती थी. ऐसा भी वक्त था जब वे सुपरस्टार को खूब मारते भी थे. एक बार उन्होंने एक्टर की इतनी जोरदार पिटाई की थी कि वे 3 दिन घर ही नहीं लौटे थे.
Source link