Stomach (*3*) Juice: पेट का खराब होना इंसान के लिए बहुत बड़ी आफत है. अगर ज्यादा दिनों तक पेट से संबंधित परेशानियां हों तो आंत की लाइनिंग खराब होने लगती है. कई रिसर्च में यह बात साबित हो चुकी है कि आंत की लाइनिंग का सीधा संबंध दिमाग से है. दरअसल, जब हमारी डाइट अनहेल्दी होने लगती है तब आंतों में गंदगी जमा होने लगती है. आंतों में गंदगी जमा होने पर पेट में गैस, बदहजमी, ब्लॉटिंग, भारीपन, कॉन्स्टिपेशन जैसी समस्याएं होने लगती है. इससे मन में खींझ होने लगती है. इन सब परेशानियों से निपटने का सबसे बेहतर तरीका है इसे नेचुरल ढंग से सही किया जाए. इसके लिए कई प्रकार के जूस की मदद ली जा सकती है. आइए जानते हैं कि ऐसे कौन-कौन से जूस होते हैं जिनसे आंत की गंदगी को तेजी से सफाया हो जाता है.
Source link