लखनऊ अपने नवाबी शौक, तौर-तरीके और खान-पान के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यहां का कबाब, बिरयानी, कुल्चा-निहारी, कबाब-पराठा, गलावत के पराठे, आलू टिक्की चाट और मिठाइयों के लोग दीवाने हैं. ऐसे ही रोटी प्रेमियों के लिए भी ये जगह काफी खास है. जहां कई तरह की रोटियों की वैरायटी मिलती है, जिनका स्वाद आप कबाब, मटन-चिकन, पनीर या चाय के साथ भी ले सकते हैं. तो आइए यहां की रोटियों की खासियत जानते हैं.(रिपोर्ट :ऋषभ चौरसिया)
Source link