Indian Railways News: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि उत्तराखंड के लिये रेलवे के कई अहम प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है. उत्तराखंड में 4200 करोड़ रूपये की लागत से ऋषिकेश-कर्ण प्रयाग (125.09 किमी.) नई लाइन निर्माण का कार्य प्रगति पर है. वहीं, हरिद्वार-लक्सर खंड (27 किमी.) के दोहरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है. आधारभूत रेल संरचना को सुदृढ़ करने हेतु वर्ष 2014-19 में प्रति वर्ष औसत 672 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया, जो कि वर्ष 2009-14 तक के प्रति वर्ष औसत बजट आवंटन 187 करोड़ रूपये की तुलना में 259 प्रतिशत अधिक हैै.
Source link