Travis Head (*4*) WTC Final 2023 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल में खेले जा रहा World Test Championship का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा तो गलत नहीं होगा. टॉस गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की. विकेट पर घास और ओवरकास्ट कंडीशन के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 85 ओवर में 3 से अधिक के रन रेट से 327 रन ठोक डाले. आखिरी 10 ओवर में तो कंगारू बल्लेबाजों ने 47 रन कूटे. ऑस्ट्रेलिया को ड्रायविंग सीट में पहुंचाने का काम किया बाएं हाथ के बैटर ट्रेविस हेड ने. हेड 146 रन पर नाबाद लौटे और उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ अबतक चौथे विकेट के लिए 250 से अधिक रन जोड़ लिए हैं.
Source link