Dimple Kapadia Husband : फिल्मी सितारों के फैंस की तादाद लाखों-करोड़ों में होती है. वे अपने फेवरेट स्टार की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. फैंस के लिए अपने चहेते सितारे से बात कर पाना, सपने के सच होने जैसा होता है. एक फैन को जब किसी तरह सुपरस्टार राजेश खन्ना का फोन नंबर मिल गया, तो वह उन्हें चोरी-छिपे कॉल करने लगी. उस वक्त सुपरस्टार के मैनेजर डांट-डपट देते थे, लेकिन एक दिन उसी सुपरस्टार ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया.
(*1*)