Health advantages of herbs: खराब लाइफस्टाइल अच्छे-खासे इंसान को बीमारियों का घर बना रहा है. आज हर इंसान किसी ना किसी बीमारी का शिकार है. इनमे कई बीमारियां ऐसी होती हैं, जिनका कोई स्थाई इलाज होता ही नहीं है. ऐसी गंभीर बीमारियां सिर्फ दवाओं पर ही टिकी होती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसी बीमारियों का इलाज जड़ी बूटियों में भी छिपा होता है. जी हां, आज हम एक ऐसी ही हर्ब के बारे में बताएंगे, जो कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों को कंट्रोल करने में असरदार हो सकती है. इस खास हर्ब का नाम है ‘सेज’. यह हर्ब एक साथ कई क्रोनिक डिजीज को कंट्रोल कर सकती है. यह बारिश वाले क्षेत्रों में अधिकता में मिलती है. आइए बलरामपुर के आयुर्वेदाचार्य डॉ. जितेंद्र शर्मा से जानते हैं इस हर्ब के अन्य लाभ.
Source link