72 Hoorain IMDb Rating : फिल्म ’72 हूरें’ टीजर रिलीज होने के बाद से चर्चा में है. फिल्म आतंकवादियों की घिनौनी सोच से पर्दा उठाती है. ’72 हूरें’ का धांसू टीजर देखकर लोग फिल्म देखने के लिए बेताब हो रहे हैं जो अगले महीने थियेटरों में दिखाई जाएगी. आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन IMDb ने फिल्म ’72 हूरें’ की रिलीज से पहले ही इसकी रेटिंग जारी कर दी है, जो ‘द केरल स्टोरी’, आमिर खान की ‘दंगल’ और ‘बाहुबली 2’ से भी ज्यादा है. फिल्म की लोकप्रियता को देखकर लगता है कि यह बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड कायम करेगी.
Source link