Team India’s mixture vs Australia in WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से World Test (*3*) का फाइनल खेला जाएगा. मैच में 2 दिन ही बचे हैं. लेकिन, टीम इंडिया किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी, ये अबतक साफ नहीं हुआ है. पेंच गेंदबाजों और विकेटकीपर को लेकर फंसा है. भारत इस मैच में 2 स्पिनर और 3 पेसर या 1 स्पिन गेंदबाज और 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरे? कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ अबतक ये साफ नहीं कर पाए. पहले प्रैक्टिस सेशन के बाद तस्वीर और उलझती दिख रही.
(*1*)