तांत्रिक का कहा मान बालकिशन के परिजन उसके साथ कोटा स्थित एमबीएस अस्पताल पहुंचे. यहां के मुख्य द्वार पर तंत्र-मंत्र के साथ टोना-टोटके चालू हुए. एक मटका लेकर परिवारजन आगे-आगे चले. काफी देर तक यहां अंधविश्वास का खेल चलता रहा. घंटों पूजा-पाठ करते हुए आत्मा को मनाने का कार्यक्रम चलता रहता है. भाव आने की घटना, झाड़-फूंक देख कर वहां भीड़ जुट गई. लोग आश्चर्यचकित होकर घटनाक्रम देखते रहे
Source link