मद्रास का टाई टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के डीन जोंस (दोहरा शतक), डेविड बून और एलन बॉर्डर के शतक और स्पिनर ग्रेग मैथ्यूज के 10 विकेट के लिए याद किया जाएगा. भारत के लिए कपिल देव ने शतक जमाया था. वैसे, दोनों टीमों के प्लेयर्स के इस प्रदर्शन से कहीं अधिक यह टेस्ट कंगारू कप्तान एलन बॉर्डर के साहसिक फैसले के लिए याद किया जाएगा जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 5 विकेट पर 170 रन पर घोषित करके नीरस होते मैच में जान फूंकी थी.
Source link