(*4*)
Oye- Oye Girl Sonam Bakhtavar Khan- सोनम बख्तावर खान 90 के दशक की वह एक्ट्रेस जिन्होंने डेब्यू फिल्म से ही लोगों को अपनी खूबसूरती और अभिनय का दीवाना बना लिया था. सोनम उस दौर की सबसे बिंदास एक्ट्रेस के तौर पर उभरी थीं. उन्होंने अपने छोटे से फिल्मी करियर में वो कमाल कर दिखाया था जिसका बड़ी- बड़ी एक्ट्रेसेज भी सिर्फ ख्वाब ही देखा करती थीं. लेकिन फिर 19 साल की उम्र में ही इस एक्ट्रेस ने 17 साल बड़े डायरेक्टर से शादी कर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया.
Source link