Maharashtra Crime: अंबरनाथ (Ambernath) के रोनितराज मंडल (37) और नीतू कुमारी मंडल (30) की शादी को करीब 12 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका था. लेकिन नीतू इस दौरान मां बनने में असमर्थ रही. इसके बाद पति रोनितराज पिछले दो सालों से आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) के जरिए गर्भधारण कराने का उपचार करवा रहा था. लेकिन नीतू “गर्भ धारण करने में असमर्थ” रही. इसके बाद दोनों में झगड़ा बढ़ने लगा. इस झगड़े की नौबत यहां तक आ गई कि पति रोनितराज ने पत्नी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर डाली. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
Source link