शबाना आजमी और जावेद अख्तर की शादी 1984 में हुई थी. इसके बाद से दोनों खुशी-खुशी शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं. जावेद अख्तर ने पहली पत्नी हनी ईरानी को तलाक देकर शबाना से शादी की थी. हनी और जावेद के एक बेटा और एक बेटी-फरहान अख्तर और जोया अख्तर हैं. शबाना ने एक इंटरव्यू में बताया कि शादी के बाद वह बिल्कुल भी रोमांटिक नहीं थीं. उनका जावेद से झगड़ा होता था. उन्होंने बताया कि वह शादी से ज्यादा दोस्ती को महत्व देती हैं.
Source link