Smart bulb below Rs 500: बाजार में आजकल काफी सस्ते में स्मार्ट बल्ब मिलने लगे हैं. ये बल्ब Wi-Fi कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आते हैं. इन्हें ऐप से कनेक्ट कर कस्टमाइज किया जा सकता है. दूरे बैठे हुए इन्हें ऑन-ऑफ किया जा सकता है. कलर्स को चेंज किया जा सकता है. साथ ही म्यूजिक के साथ इन्हें सिंक भी किया जा सकता है. साथ ही ये वर्चुअल वॉयस असिस्टेंट से भी कनेक्ट होते हैं. ऐसे में हम यहां 500 रुपये से कम में मिलने वाले स्मार्ट बल्ब के बारे में बताने जा रहे हैं.
Source link