Delhi minor woman homicide case replace: सूत्रों के अनुसार, मृतक लड़की प्रवीण नाम के एक लड़के के संपर्क में थी. उसके बाद उसकी दोस्ती आरोपी साहिल से हो गई, लेकिन साहिल से तीन दिनों पहले ही लड़की की अनबन हो गई. साहिल अनबन के बावजूद लड़की से बातचीत करना चाहता था. लड़की उससे बात करने को तैयार नहीं थी और दोस्ती खत्म करने की बात कह रही थी. इसी के बाद गुस्से में आकर साहिल ने लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी.
Source link