Benefits of papaya seeds: गर्मियों में खान-पान का विशेष ध्यान रखना पड़ता है. क्योंकि इस सीजन कोई भी चीज कब नुकसान कर जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. एक्सपर्ट की मानें तो गर्मियों में ठंडे फूड्स का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद होता है. इसके लिए ज्यादातर लोग आम, खरबूज, तरबूज और पपीता जैसे फल का भरपूर सेवन करते हैं. इन फूड्स को खाने से शरीर हाइड्रेट और फिट रहता है. लेकिन क्या आपको पता है कि पपीता के बीज भी गर्मियों में सेहत का ख्याल करने के लिए असरदार होते हैं. ये बीज इतने गुणी होते हैं कि इसके नियमित सेवन से बाहर निकली तोंद भी अंदर होगी, साथ ही कई बीमारियों भी दूर रहेंगी. आइए हेल्थलाइन में छपी खबर के मुताबिक जानते हैं पपीता के बीज के अन्य चमत्कारी लाभ.
(*5*)
Source link