(*3*) Actress Rani Begum Painful Life : रानी बेगम ने फिल्मी जीवन में भरपूर चकाचौंध देखी, पर उनका अंत बड़ा दुखदायी हुआ. उन्हें 1972 की फिल्म ‘उमराव जान अदा’ में यादगार डांस की वजह से पाकिस्तानी डांसिंग क्वीन भी कहा जाता है. उनकी जिंदगी किसी फिल्मी कहानी जैसी है, जिसका अंत लोगों को भावुक कर देता है. उन्होंने तीन शादियां कीं, दो बार कैंसर का दर्द झेला और आखिर में सिर्फ एक ख्वाहिश पूरी करके दुनिया को अलविदा कह गईं.
(*1*)