मिथुन चक्रवर्ती ने अपने 45 साल के फिल्मी करियर में हिंदी से लेकर बंगाली तक कई फिल्में कीं और इनमें से कुछ के लिए अवॉर्ड भी जीते. ये उनकी मेहनत थी. लेकिन 30 साल बाद एक्टर के ऐसे हुनर के बारे में उनकी ही को-स्टार ने खुलासा किया है. 99 प्रतिशत मिथुन के फैन भी एक्टर के इस टैलेंट से अंजान होंगे. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर वो कौन सा हुनर है, जिसके बारे में आज से 30 साल पहले तक बात ही नहीं हुई.
Source link