Health Benefits of Red Banana: केला खाना स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. लगभग हर घर में पीला केला खाया भी जाता है. इसके लाभ भी लोग भलीभांति समझते हैं. लेकिन क्या आपने कभी लाल केला खाया है? इसको रेड डक्का के नाम से भी जाना जाता है. इस केले में पीले केले की तुलना में पोषक तत्व अधिक पाए जाते हैं. बता दें कि, इस केले का छिलका लाल रंग का होता है, जबकि अंदर का गूदा सामान्य केले की तरह ही होता है. इसका सबसे अधिक उत्पादन दक्षिण पूर्व एशिया में होता है. यह लाल केला सामान्य केले के मुताबिक छोटा होता है, जबकि स्वाद में काफी मीठा होता है. एक्सपर्ट की सलाह से इस केले को डायबिटीज के मरीज भी खा सकते हैं. आइए हेल्थलाइन में छपी एक खबर के मुताबिक, जानते हैं इसके 6 बड़े फायदे.
(*5*)
Source link