Natural Herbs That Treats (*3*) Pain: गठिया का दर्द बहुत ही कष्टकारण दुख है. आमतौर पर बुजुर्गो में होने वाला यह दर्द जोड़ों में सूजन बढ़ने से होता है. जब जोड़ों के नीचे हड्डियों के बीच कार्टिलेज खत्म होने लगता है तब गठिया की बीमारी होती है. गठिया की बीमारी तब होती है जब शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने लगता है. यूरिक एसिड प्रोटीन बनने के दौरान उसके बाय प्रोडक्ट के रूप में बने प्यूरिन से बनता बनता है. प्यूरिन जब टूटता है तो यह यूरिक एसिड बनता है. आमतौर पर अतिरिक्त यूरिक एसिड किडनी में फिल्टर होते हुए पेशाब के रास्ते शरीर से बाहर निकल आता है. लेकिन जब यूरिक एसिड ज्यादा होने लगता है या यूरिक एसिड को बढ़ाने वाले फूड का ज्यादा सेवन किया जाता है तब यूरिक एसिड पूरी तरह से किडनी से नहीं छनता जिससे यह बढ़ने लगता है. हालांकि अगर डाइट पर कंट्रोल किया जाए तो गठिया की बीमारी में दर्द से आसानी से राहत पाई जा सकती है. कुछ ऐसे कमाल के हर्ब्स भी हैं जिनकी मदद से गठिया के दर्द से आराम मिलता है.
Source link