MS Dhoni On CSK IPL Success: महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स पिछले साल आईपीएल में 9वें स्थान पर रही थी. यानी नीचे से दूसरे स्थान पर. लेकिन, इस बार टीम टॉप-2 में है. आखिर धोनी ऐसा करते क्या हैं कि फिसड्डी टीम अचानक से चैंपियन में तब्दील हो जाती है. उनके पास सफलता की ऐसी कौन सी सीक्रेट रेसिपी है? धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स से मैच जीतने के बाद इस लेकर कुछ अहम बातें बताईं.
Source link