(*4*)
South Indian Actresses in Saree look: हिन्दी फिल्मों की एक्ट्रेस के अलावा, इन दिनों साउथ की एक्ट्रेसेज की भी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ रही है. बात करें फिल्म ‘पुष्पा’ फेम श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना की या फिर काजल अग्रवाल, पूजा हेगड़े की तो ये सभी एक्ट्रेस ना सिर्फ अपनी अदायगी से लोगों के दिलों पर राज करती हैं, बल्कि इनका फैंशन और स्टाइल सेंस भी लोगों को दीवाना बनाता है. ये वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ ही ट्रेडिशनल वियर खासकर साड़ी भी खूब पहनना पसंद करती हैं. अक्सर ये एक्ट्रेसेज अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. साड़ी में ये किस तरह से खुद को कैरी करती हैं, आप भी उनकी फोटो को देखकर ले सकती हैं पार्टी, फंक्शन में रेडी होने के लिए परफेक्ट आइडिया.
Source link