Aishwarya Rai Cannes 2023 look : ऐश्वर्या राय ने जब सिल्वर और ब्लैक ड्रेस में ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023’ के रेड कारपेट पर अपनी अदाओं का जलवा दिखाया, तो दुनियाभर के लोगों की नजरें उन पर ठहर गईं, हालांकि ऐश्वर्या राय का आउटफिट कई लोगों को अजीब लग रहा है और वे उन्हें ट्रोल करने से बाज नहीं आ रहे हैं. उन्हें कोई इजिप्टशियन ममी बता रहा है, तो किसी ने ‘कोई मिल गया’ फिल्म के जादू से उनकी तुलना की है. कई लोगों को उनकी ड्रेस ‘फॉयल पेपर’ की याद दिला रही है.
Source link