NIA Raid towards Arsdeep Dalla: एनआईए को जानकारी मिली थी कि अर्शदीप डल्ला आईएसआई (ISI) के जरिए भारत में गैंगस्टरों (Gangsters) और आतंकियों को फंडिंग कर रहा था. वहीं गैंगस्टरों को ड्रोन (Drone) के जरिए मिलने वाले हथियारों के पैसे का भुगतान पाकिस्तान और कनाडा से किया जा रहा था. NIA को अर्शदीप डल्ला को लेकर कई खास इनपुट्स मिले थे. इन सबके आधार पर पंजाब में 58 जगहों पर छापेमारी की.
Source link