DDLJ Movie Scene : 28 साल पहले (Shahrukh Khan) और काजोल (Kajol) की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (Dilwale Dulhania Le Jayenge)’ बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. फिल्म की स्टोरी सहित इसके गाने फैंस के बीच आज भी काफी चाव से देखे जाते हैं. फिल्म का एक गाना ‘मेरे ख्बावों में जो आए’ (Mere Khwabon Mein) आज भी युवा लड़कियों के दिलों दिमाग पर छाया रहता है. लेकिन क्या आपको पता इस गाने को काजोल वैसे सूट नहीं करना चाहती थीं जैसे डायरेक्टर की डिमांड थी. हालांकि बाद में उन्होंने इस गाने के सुपरहिट सीन को बेहद मजबूरी में किया था. चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से..
(*1*)