Ayurvedic suggestions: आयुर्वेद में तमाम तरह के पौधों का जिक्र आता है, जो औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. इन्हीं में से एक है पत्थरचट्टा (Bryophyllum). ये एक ऐसा पौधा होता है, जिसका हर भाग सेहत के लिए कारगर होता है. यह एयर प्लांट, लाइफ प्लांट, कैथेड्रल बेल्स और मैजिक लीफ के नाम से भी जाना जाता है. इस पौधे की पत्तियां किडनी और मूत्र विकारों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में बेहद लाभकारी मानी जाती हैं. इसके साथ ही ये पेट में जमा विषैले तत्वों को खींचकर बाहर निकाल देती हैं. ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल पथरी की परेशानी दूर करने के लिए करते हैं. आइए बीएचयू के आयुर्वेदाचार्य डॉ. अजय यादव से जानते हैं इसके अन्य लाभ के बारे में.
Source link