Tips to Shrink Stretched Ear Hole: कई महिलाओं के कान की स्किन काफी सॉफ्ट होती है. जिसकी वजह से लम्बे समय तक ईयर रिंग्स कैरी करने के चलते कान का छेद बड़ा हो जाता है. जो कि देखने में तो ख़राब लगता ही है, साथ ही वो ईयर रिंग्स भी कैरी नहीं कर पाती हैं. ऐसे में बहुत सी महिलाओं को सर्जरी की मदद भी लेनी पड़ती है. लेकिन अगर आप चाहें तो बिना सर्जरी के भी एक सिंपल तरीके से कान के छेद को छोटा कर सकते हैं.
Source link