Monica Bedi Abu Salem Love Story: जब हम कहते हैं कि इश्क और जंग में सबकुछ जायज है, तो हमारे सामने प्रेम के कई किस्से कौंध जाते हैं. ऐसी ही एक लव स्टोरी है बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस की, जिसने अंडरवर्ल्ड डॉन के प्यार में पड़कर अपने सुनहरे बॉलीवुड करियर के साथ-साथ जिंदगी भी दांव पर लगा दी थी. वह अंडरवर्ल्ड डॉन कोई और नहीं, बल्कि 1993 मुंबई बम ब्लॉस्ट का मास्टर माइंड अबू सलेम है, जिसके प्यार में मोनिका बेदी (Monica Bedi) ऐसी गिरफ्तार हुईं कि उन्हें जेल की हवा खानी पड़ गई थी.
Source link