Types of Car: जब भी आप कार लेने जाते हैं तो Hatchback, sedan, SUV, MUV ये सब सुनकर भारी कन्फ्यूज़न होती है. दरअसल गाड़ियों के टाइप या सेग्मेंट के नाम हैं. ये नाम गाड़ियों की बड़ी टाइप और उनकी यूटिलिटी के आधार पर रखे जाते हैं. चलिए आज जान लेते हैं कौन सी गाड़ी कैसी दिखती है. ताकि अगली बार जब आपके सामने से कोई गाड़ी गुज़रे तो आप बता सकें कि वो हैचबैक है या सिडैन है या SUV या कुछ और.
Source link