(*6*)प्रियंका चोपड़ा से कंगना रनौत तक और राजकुमार राव से आयुष्मान खुराना तक बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे रहे हैं जिन्हें सफलता हासिल करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है. ये सितारे काफी मुश्किलों से जूझते हुए आज शोहरत के मुकाम पर पहुंचे हैं. इन सितारों की कहानी सुनकर अक्सर फैंस काफी प्रभावित होते हैं. लेकिन इस इंडस्ट्री में कुछ ऐसे भी सितारे रहे हैं जिन्हें अपनी स्ट्रगल स्टोरी की वजह से काफी ट्रोल होना पड़ा है.
(*6*)
(*6*)Source link