Water Tank Cooling Tips in Summer: गर्मी के मौसम में ठंडे पानी का इस्तेमाल काफी आम होता है. हालांकि, गर्मी के दौरान धूप और तपिश के कारण टंकी (Water tank) का पानी काफी गर्म हो जाता है. ऐसे में आप चाहें तो कुछ आसान तरीकों की मदद लेकर वॉटर टैंक के पानी को बिल्कुल चिल्ड और कूल बना सकते हैं. दरअसल, कई घरों की टंकी अमूमन खुली छत पर रखी रहती है, जिससे टंकी पर न सिर्फ सूरज की सीधी रोशनी पड़ती है, बल्कि उमस और लू के चलते भी टंकी गर्म भी हो जाती है. यहां बताए गए टंकी के कुछ कूलिंग टिप्स को फॉलो करके देखें.
(*5*)
Source link