Rabindranath Tagore Jayanti 2023: गुरुदेव के नाम से मशहूर रवींद्रनाथ टैगोर का जन्म आज ही के दिन, 7 मई, 1861 को कोलकाता (Kolkata) में हुआ था. विश्वविख्यात महाकाव्य ‘गीतांजलि’ की रचना के लिए 1913 में उन्हें साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) से सम्मानित किया गया था. वह विश्वविख्यात कवि तो थे ही साथ ही लेखक, नाटककार, संगीतकार, दार्शनिक, समाज सुधारक और चित्रकार भी थे. उनकी दो रचनाएं 2 देशों का राष्ट्रगान बनीं. आज रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती है. इस मौके पर पढ़ें, टैगोर के अनमोल वचन.
Source link