Shammi Kapoor Second spouse Neila Devi Unique Life: शादी के बाद हर एक महिला मां बनने का सुख पाना चाहती है, लेकिन कई महिलाएं न चाहते हुए भी मां बनने से महरूम रह जाती हैं, वहीं कुछ महिलाएं सबकुछ ठीक होते हुए भी मां न बनने का फैसला करतीं. एक्टर शम्मी कपूर की दूसरी पत्नी नीला देवी ने शादी के बाद फैसला किया था कि वे जीवनभर मां नहीं बनेंगी. आखिर क्यों? नीला देवी ने सालों बाद इसकी वजह बताई.
Source link