10 Mega finances film of Bollywood: मेकर्स के लिए फिल्में बनाना मजेदार लेकिन बहुत कठिन काम होता है. फिल्में बनने में महीनों से लेकर सालों लग जाते हैं. इस प्रक्रिया में फिल्म की शूटिंग लोकेशन, सेट, एक्टर्स की कड़ी मेहनत, डबिंग और एडिटिंग से लेकर बहुत कड़ी मेहनत और पैसा लगता है. आज कल तो प्रमोशन में भी मेकर्स करोड़ों फूंक देते हैं. बीते कुछ सालों में लगातार मेगा (*10*) फिल्में बनी हैं, कुछ अच्छा रिस्पांस मिला है, कुछ बुरी तरह से फ्लॉप हुई हैं.
Source link