वैसे लोग किसी न किसी तरीके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन, फिर भी ChatGPT, नए Bing और Google के Bard जैसे चैटबॉट्स के पॉपुलर होने के बाद अब लोगों की जानकारी इसे लेकर बढ़ गई है. आज के समय को टेक्नोलॉजिकल रिवॉल्यूशन का दौर भी कहा जा सकता है. जिस काम को कुछ समय पहले तक असंभव माना जा रहा था वो अब एक रियलिटी बन गया है. अब टेक्नोलॉजी की मदद से ह्यूमन थॉट्स को डिकोड किया जा सकता है.
Source link