AC with Fan: भारत में गर्मी का सीजन आ गया है. ऐसे में ज्यादातर जगहों पर अब AC का इस्तेमाल भी शुरू हो गया है. घरों या ऑफिस में जिन जगहों पर AC लगा होता है. वहां लगभग सभी जगहों पर सीलिंग फैन भी लगा होता है. लेकिन, कई बार आपके मन में सवाल आता होगा कि क्या फैन को AC के साथ चलाना सही होता है या नहीं. कहीं सीलिंग फैन का चलाने से ठंडी हवा बाहर तो नहीं चली जाती? आइए जानते हैं इन्हीं सवालों के जवाब.
Source link