Maharashtra Fake Nikahnama: महाराष्ट्र के पुणे शहर के खराड़ी की अविवाहित महिला के फर्जी निकाहनामा और मैरिज सर्टिफिकेट तैयार करने वाले दोनों शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. जुलाई, 2022 के इस मामले में पहले एक शख्स इमरान को गिरफ्तार किया गया था और दूसरे फरार आरोपी की तलाश थी. पुलिस ने दूसरे आरोपी को बुलढाणा निवासी शेख खलील शेख जमील (30) को भी गिरफ्तार कर लिया है.
Source link