West Bengal School Incident: पश्चिम बंगाल के एक स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक शख्स रिवाल्वर लेकर छात्रों से खचाखच भरे क्लास रूम में पहुंच गया. रिवाल्वर दिखाकर छात्रों को डराने व धमकाने लगा. एसिड बम की दो बोतल भी लेकर पहुंचा. करीब 1000 छात्रों की क्षमता वाले स्कूल के बाहर परिजनों ने हंगामा किया. हालांकि पुलिस ने शख्स को बड़ी सूझबूझ के साथ दबोच लिया. लापता बेटी व पत्नी के नहीं मिलने से आरोपी परेशान था.
Source link