Lyricist Verma Malik Biography in Hindi : फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई महान दिग्गज लोग हैं, जिनके बारे में बेहद कम लोग जानते हैं. जबकि उनके द्वारा लिखे गए गीत और फिल्में कर सितारे सुपरस्टार्स बन गए. जबकि उन सितारों को सुपरस्टार्स बनाने के पीछे किसी और ही कलाकार का हाथ रहा है. ऐसे ही गीतकार योगश गौड़ की लाइफ रही है. इस महान गीतकार ने एक से बढ़ कर एक गीत लिखे और हमेशा के लिए अमर हो गए. उनके द्वारा लिखे गए गीत आज भी लोग गुनगुनाते हैं. हालांकि अफसोस उनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं कि वह हमेशा से जमीन से जुड़े हुए इंसान थे. उनका बचपन बेहद गरीबी में गुजरा था.
Source link