Stomach (*3*) Juice: पेट में कब्ज और गैस मन को खिन्न कर देती है. कुछ भी काम करने में अच्छा नहीं लगता. हमेशा इरीटेशन होता है. पेट अगर सही हो तो सब कुछ सही रहता है. दरअसल, पेट की गंदगी के लिए पेट में हानिकारक बैक्टीरिया जिम्मेदार होते हैं. जब पेट में गुड बैक्टीरिया की कमी हो जाती है तो हानिकारक बैक्टीरिया की संख्या बढ़ जाती है. ये हानिकारक बैक्टीरिया पेट की गंदगी को बढ़ा देते हैं. दिक्कत यहीं से शुरू हो जाती है. गुड बैक्टीरिया की कमी के कारण भोजन छोटी आंत में पचता नहीं है और इससे आवश्यक पोषक तत्वों की भी प्राप्त नहीं होती है. इससे पेट का भारीपन मन को भी बेचैन कर देता है. पेट जब तक पूरी तरह साफ नहीं होता तब तक बहुत ज्यादा परेशानी होती. अगर कब्ज की समस्या है तो यह परेशानी और बढ़ जाती है. पेट की गंदगी को साफ करने के लिए कुछ नेचुरल ड्रिंक का सेवन करना चाहिए. इससे पेट की गंदगी साफ हो सकती है.
Source link