Karisma Kapoor Debut Film: करिश्मा कपूर ने मात्र 16 साल की उम्र में पहली फिल्म ‘प्रेम कैदी’ (Prem Qaidi) में काम किया था. एक तो छोटी उम्र ऊपर से कपूर खानदान की उम्मीदों का बोझ, कुल मिलाकर डी रामानायडू की इस फिल्म में काम करना करिश्मा के लिए आसान नहीं था. 1990 में आई तेलुगू फिल्म प्रेमा कैदी का हिंदी रीमेक ‘प्रेम कैदी’ थी. फिल्म का हीरो हरीश कुमार भी नया और करिश्मा से भी 1 साल छोटा था.
Source link