केरल में त्रिसुर जिले के तिरुविल्वमला में मोबाइल फोन फटने से 8 साल की बच्ची की मौत हो गई. ये घटना सोमवार को हुई. बच्ची का नाम आदित्यश्री था. फोरेंसिक डिपार्टमेंट और पुलिस जांच के बाद इस प्रारंभिक निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि फोन में ब्लास्ट इसलिए हुआ होगा कि क्योंकि फोन की बैटरी ओवरहीट हो गई होगी और हाई प्रेशर में लिथियम कंटेंट रिलीज हो गया होगा. ऐसे में फोन को इस्तेमाल करते वक्त बेहद सावधान रहने की जरूरत होती है. हम यहां इसी बारे में बात कर रहे हैं.
Source link