मरीज को बाइक से उतार कर तीनों लोग मोटरसाइकिल को स्टैंड में लगा कर जिला अस्पताल के अंदर जा रहे थे. तभी पार्किंग स्टाफ ने युवक ने कहा- भैया बाइक पार्किंग की पर्ची कटवा लो. यह सुनकर मरीज के साथ आया एक तीमारदार भड़क गया, और कहने लगा क्या तू हमें नहीं जानता. इस पर पार्किंग कर्मचारी बोला पार्किंग के 10 रुपये लगते हैं, इसलिए आप पर्ची ले लीजिए. तब बाइक से आए युवकों का गुस्सा फूट पड़ा
Source link