आईपीएल 2023 में चौकों-छक्कों की बारिश तो 31 मार्च से ही शुरू हो गई थी, लेकिन एक इंतजार था, जो पूरा होने का नाम ही नहीं ले रहा था. इंतजार टूर्नामेंट के पहले शतक का, जिसे आखिरकार हैरी ब्रूक ने 14 अप्रैल को खत्म किया. 24 साल के हैरी ब्रूक ने सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स मुकाबले में 100 रन बनाए. हैरी ब्रूक ने मन में ही सही, लेकिन अपनी इस पारी के लिए केकेआर की खराब फील्डिंग का भी जरूर शुक्रिया कहा होगा. केकेआर की खराब फील्डिंग के चलते आंद्रे रसेल की बेहतरीन गेंदबाजी भी काम ना आई, जिन्होंने आईपीएल 2023 के अपने पहले ओवर की पहली और आखिरी गेंद पर विकेट लिए.
Source link