सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mageshkar)ने हिंदी सिनेमा को कई ऐसे गीत दिए हैं, जो सदा के लिए अमर हो गए. उनके गाए गीतों को शायद ही कभी कोई भुला पाए. लता मंगेशकर उसूलों की बड़ी पक्की थीं. जो उसूल उन्होंने अपनी जिंदगी में बनाए उन्हें अपने जीवन के अंतिम समय तक निभाया. स्वर कोकिला से जुड़े कई किस्से अक्सर सुनने को मिल जाते हैं. शायद ही कोई जानता हो कि लता हमेशा चप्पल उतारकर ही रिकॉर्डिंग करती थीं.
Source link